Indore Market

indore market
दोस्तों में फिर हाजिर हु आपके लिए | वैसे तो सभी इन्दोरियो को यह तो पता होता है कि किस सामान के लिए किधर जाना चाहिए परन्तु अगर कोई बाहर का व्यक्ति आए तो उसे यह सब नहीं पता होता | इस कारण से में आपको यह सूची दे रहा हू और जानिए कहा पर क्या मिलता है इंदौर में :
  • एम.टी. क्लोथ मार्केट कपड़ो कि खरीदारी करने के लिए
  • जेल रोड इलक्ट्रोनिक बाजार है आप यहाँ पर टेलरिंग और इलेक्ट्रोनिक आईटम खरीद सकते है जेल रोड पर ही नोवेल्टी मार्केट, डोलर मार्केट आदि है
  • बर्तन बाजार, बर्तनों के वास्ते
  • अनाज मंदी के रूप में प्रसिद्द है छावनी
  • भवन निर्माण के वास्ते जाइये लोहा मंडी
  • लकड़ी और स्टील के फर्निचरो के वास्ते जवाहर मार्ग
  • कला और शिल्प से संबधित और पूजा-पथ से संबधित सामान आपको मारोठिया बाजार में मिलेगा
  • सभी तरह कि किताबो और स्टेशनरी के सम्मान आपको खजुरी बाज़ार में मिलेगा
  • शहर का प्रसिद्द स्थान छप्पन दुकान, यह खाने पीने के लिए प्रसिद्द है और यहाँ पर घडीयो का एक बड़ा शौरूम भी है 
  • तोपखाना और पलासिया में कुछ बड़े शौरूम है
  • रीगल तिराहे और ट्रेज़र आइलैंड, सिटी माल शोपिंग के लिए अच्छी जगह है
  • एम्.टी.एच. कम्पाउंड में इलेक्ट्रोनिक घरेलू सामानोंके लिए अच्छा खासा बाज़ार उपलब्ध है
  • राजवाडा के पास सराफा हर प्रकार के स्वादिष्ट और लज़ीज़ पकवानों मिठाइयो, छाट, नमकीन आदि के लिए जा सकते है 
  • बच्चो के लिए रेडीमेड कपड़ो का बाज़ार मूलचंद बाज़ार राजवाडा के पास 
  • रेडीमेड कपड़ो का थोक बाज़ार रिवर साइड एरिया में
  • एम् वाय अस्पताल के सामने सबसे बड़ा दवा बाज़ार
  • थोक में कपडे खरीदने के लिए जाईये शीतलामाता बाज़ार
  • हार्डवेयर, पेंट और खाद्य सामग्री के लिए थोक बाज़ार है सियागंज़ 
इसके अतिरिक्त खाने के शौकिनो के लिए कुछ स्थान
  • बड़ा सराफा
  • ५६ दुकान पलासिया के पास
  • गुजरात स्वीट्स सपना संगीता रोड पर
  • इंडियन काफी हाउस ( एम्. जी रोड, भवरकुआ और डेंटल कॉलेज पर)
  • उत्तम भोग ( ए.बी. रोड)
  • जैन मिठाई भण्डार ( कलेक्टोरेट, ५६ दुकान )
  • मथुरावाला ( छावनी )

16 Comments

  1. pankaj yewale

    ........

    Reply Delete August 18, 2011 at 6:05 PM
  2. suryakant

    इतनी आची जानकारी के लिये धन्यवाद आप जरा मूज़े ए बताये मुजे बुन्देली नाटक नौटकी या गाने की सीडी डी वी डी कहा मिलेगी

    Reply Delete June 26, 2013 at 11:49 PM
  3. मेरे जीवन में हुए परिवर्तन जरूर पढ़ें

    भाई आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने यह जानकारी अपडेट करिए लेकिन मुझे यह बताइए कि मनिहारी का सामान इंदौर में सस्ता कहां मिलेगा होलसेल के लिए

    Reply Delete December 13, 2017 at 6:26 PM
    1. Devendra Gehlod

      भाई मनिहारी का समान आपको आडा बाजार, या फिर रानीपुरा जो की MTH Compound के पास है पर मिल पायेगा और वो भी थोक और खेरची दोनों भाव में मिल जायेगा |

      Reply Delete December 14, 2017 at 4:17 PM
  4. Unknown

    This comment has been removed by the author.

    Reply Delete June 13, 2018 at 12:52 PM
  5. Unknown

    Motar istatar dori kebal espinglar fiting tok dukanke liye kaha milega siriman

    Reply Delete October 23, 2018 at 9:03 AM
Previous Post Next Post